जीएस लक्ष्मी ने रचा इतिहास, पुरुषों के वनडे मैच में पहली महिला रेफरी बनेंगी

खेल, मुख्य समाचार
Updated: Dec 6, 2019,

दुबई: भारत की जीएस लक्ष्मी (GS Lakshmi) क्रिकेट के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है. वे पुरुषों के वनडे मुकाबले में पहली महिला मैच रेफरी बनने जा रही हैं. आईसीसी (ICC) ने इस बात पर मुहर लगा दी है. आईसीसी ने तीसरे आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (ICC Men’s Cricket World Cup League 2) के लिए जिन रेफरी को शामिल किया है, उनमें भारत की पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी भी शामिल हैं.

तीसरे आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 आठ दिसंबर से शुरू हो रही है. 51 वर्षीय जीएस लक्ष्मी इस लीग के दौरान यूएई और अमेरिका के बीच शारजाह में खेले जाने वाले वनडे मैच में बतौर मैच रेफरी नजर आएंगी. लक्ष्मी 2008-09 के घरेलू महिला क्रिकेट में पहली बार मैच रेफरी बनी थीं. वे महिलाओं के तीन अंतरराष्ट्रीय वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैच में बतौर मैच रेफरी उतर चुकी हैं.

आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और जनवरी 2022 तक चलेगा. इस दौरान इसमें कुल 126 मैच खेले जाएंगे. इसकी शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2022 में खेलेंगी. इसी के आधार पर भारत में 2023 में खेले जाने वाले वाले विश्व कप के लिए आईसीसी क्वालीफायर टीम का चयन होना है.

में पहली बार मैच रेफरी बनी थीं. वे महिलाओं के तीन अंतरराष्ट्रीय वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैच में बतौर मैच रेफरी उतर चुकी हैं.

 

आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और जनवरी 2022 तक चलेगा. इस दौरान इसमें कुल 126 मैच खेले जाएंगे. इसकी शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2022 में खेलेंगी. इसी के आधार पर भारत में 2023 में खेले जाने वाले वाले विश्व कप के लिए आईसीसी क्वालीफायर टीम का चयन होना है.

यह लक्ष्मी की इस साल दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इससे पहले वे मई में मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं. उस समय लक्ष्मी ने कहा था कि आईसीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैनल में चुना जाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है. यह उनके लिए नए रास्ते खोलेगा.

Leave a Reply