4 कैमरा, 20x Zoom के साथ दुनिया का पहला फोन 28 अगस्त को लॉन्च होगा Oppo Reno 2

गैजेट्स, मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Updated: August 17, 2019,

ओप्पो (Oppo) ने भारत में फ्लैगशिप Oppo Reno के सक्सेसर स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने ट्वीट में जो फोटो शेयर की है, उसमें फोन का नाम, लॉन्च डेट, की (key) स्पेसिफिकेशंस और फोन का डिज़ाइन दिखाया गया है. इस फोन का नाम Oppo Reno 2 रखा गया है, जिसे भारत में 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. शेयर की गई फोटो को देखें तो इसमें ‘Series’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. यानी कि इसके बाद Reno Series के और भी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.

कंपनी ने इससे पहले Oppo Reno सीरीज़ में Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom लॉन्च किए थे. ट्वीट में लिखा है, ‘coming first to india’, जिसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Oppo Reno 2 में 20X जूम मिलेगा. ये फोन क्वाड कैमरे के साथ आ रहा है, जिसका मतलब इस स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे लगे होंगे. बता दें कि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें 4 कैमरे के साथ 20X zoom जैसा फीचर है.

Oppo Reno 2 में होंगे ये फीचर्स

कहा जा रहा है कि ओप्पो रेनो 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें 8GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगा. पावर के लिए फोन में 4065mAh बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है. फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजोलूशन 2400×1080 पिक्सल्स होगा.

ओप्पो ने कैमरा क्वालिटी का सैंपल दिखाने के लिए ट्वीटर पर एक वीडियो भी जारी तिया है.

ओप्पो ने इसी साल मई में Reno Series का Oppo Reno और Oppo Reno 10X जूम  लॉन्च किया था. Oppo Reno 10X जूम के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है. जबकि Oppo Reno को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 32,990 रुपये है. इस हिसाब से अंदाज़ा लगाएं तो 28 अगस्त को आने वाले नए फोन की कीमत 35-40 हज़ार के बीच हो सकती है.
First published: August 17, 2019,

Leave a Reply