खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाले ‘लॉरेस 20’ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित हुए सचिन तेंदुलकर

खेल, मुख्य समाचार

18 Feb 2020 ,

बर्लिनः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिटायर होने के बाद भी एक और रिकॉर्ड बनाया है. सचिन तेंदुलकर ने लारेयस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के नाम का ऐलान किया गया. इस कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर का नाम बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट केटेगरी में नामित था.

 

इस अवॉर्ड के लिए सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया भर से 20 दावेदार नामित हुए थे. उन सभी को पछाड़ते हुए तेंदुलकर ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.

 

भारत की 2011 विश्व कप में जीत को देखते हुए तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड आन द शोल्डर्स आफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है. करीब नौ साल पहले तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप में खेलते हुए फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे.

 

विश्व कप जीतने के बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने कंधों पर बिठाकर स्टेडियम का चक्कर लगवाया था. इस दौरान वह अपने प्रसंशकों का अभिवादन करते हुए नहीं थक रहे थे.

Leave a Reply