September 11, 2025

तिरुपति बालाजी का दर्शन हुआ आसान! एमपी के इन स्टेशनों से होकर जाएगी स्पेशल ट्रेन

0
mp-railway-special-train-to-tirupati-balaji

Updated at : 1 July 2024 ,

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है. इस ट्रेन की सुविधा मध्य प्रदेश के कई शहरों के लोगों को मिलेगी. खास बात यह है कि रेलवे ने दावा किया है कि यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलेगी. रेलवे मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशन पर ठहराव के साथ ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का किराया स्पेशल रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्‍या 04717 हिसार-तिरुपति स्‍पेशल 06 जुलाई  से 28 सितंबर 2024 तक हिसार से हर शनिवार 14.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(04.30/04.45 शनिवार), उज्‍जैन (05.35/05.40) और शुजालपुर (07.02/07.04) होते हुए 09.14 बजे तिरुपति स्‍टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04718 तिरुपति हिसार स्‍पेशल 08 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक तिरुपति से हर सोमवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(04.29/04.31, बुधवार), उज्‍जैन (06.40/06.45) और नागदा (07.55/08.15) होते हुए बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रिंगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्‍लहारशाह, सिरपूर कागजनगर, वारंगल, कोंडापल्‍ली, विजयवाड़ा, नेल्‍लोर, गूडूर और रेणिगुंटा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है.  स ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर, सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

वहीं इससे पहले रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 15 ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. यह ट्रेन उज्जैन से रवाना होने के बाद मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर भोपाल पहुंचेगी. इस गाड़ी में 07 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 09 कोच हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed