September 12, 2025

काफी खूबसूरत हैं भारत की ये 3 रेलवे लाइन्स, यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में हैं शामिल

0
Train

Updated at : 14 Jan 2024

भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो देखने लायक हैं. आज हम आपको उन यात्रा के बारे में बताएंगे. वो भी ट्रेन यात्रा के बारे में. यहां इतनी सुंदर रेलवे लाइनें हैं जो UNESCO विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं. आप भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपने इनमें से कई के बारे में सुना होगा. ये रेलवे लाइनें सुंदर पहाड़ियों से गुजरती हैं, जिनको आप कभी नहीं भूलेंगे. तो, चलिए, इन 3 रेलवे लाइनों के बारे में जानते हैं, जिनसे यात्रा करना एक सुखद अनुभव है.

  • कालका-शिमला टॉय ट्रेन, शिमला तक पहुंचने का एक लोकप्रिय तरीका है. यह रेलवे लाइन 1903 में पूर्ण हुई थी और यह भारत में सबसे सुंदर ट्रेन यात्राओं में से एक है. यह 96 किलोमीटर की दूरी को तय करती है और 20 रेलवे स्टेशनों, 103 सुरंगों, 800 पुलों, और अद्भुत 900 कर्वों के माध्यम से जाती है. चंडीगढ़ के पास स्थित कालका से पूर्ण यात्रा का समय लगभग 5 घंटे है. इस यात्रा के दौरान आप कई सुंदर दृश्यों देख सकते हैं.
  • यह भारत में एकमात्र मीटर गेज रैक रेलवे है. ऊटी हिल स्टेशन की यात्रा का एक हाइलाइट नीलगिरी माउंटेन रेलवे पर चलने वाली टॉय ट्रेन है, जिसे ब्रिटिश ने चेन्नई तक पहुंचने के लिए बनाया था. यह रेलवे लाइन चट्टानी भूमि और घने वन्यप्रद पहाड़ियों के बीच बनी है. 46 किलोमीटर की ट्रैक मेट्टुपालयम से ऊटी के रास्ते कूनूर के माध्यम से चलती है और 32 पुलों और 16 सुरंगों से गुज़रती है. सबसे अच्छे दृश्य मेट्टुपालयम से कूनूर तक हैं.
  • दार्जिलिंग टॉय ट्रेन, आधिकारिक रूप से दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के नाम से जाना जाता है, यह भारत की ऐतिहासिक पहाड़ी रेलवे में से सबसे पुराना है. यह यात्रीकों को पूर्वी हिमालय की कम ऊचाईयों से लेकर दार्जिलिंग के उच्च पहाड़ियों और लुश ग्रीन चाय बागों के माध्यम से ले जाता है. यह रेलवे लाइन पश्चिम बंगाल राज्य के न्यू जलपाइगुड़ी से सिलीगुड़ी, कुर्सेओंग और घुम के माध्यम से दार्जिलिंग तक 80 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यात्रा के लिए अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो दार्जिलिंग से दो घंटे की खुशी की सवारीयां लोकप्रिय हैं. यहां से आप कांचनजंघा पर्वत श्रृंग की सुंदर पहाड़ियों को देख सकते हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed