September 12, 2025

Madhya Pradesh Election 2023: आज से होगी ‘विकास उत्सव’ की शुरुआत

0
shivraj-singh-chouhan-government-will-celebrate-vikas-parv

Updated at : 16 Jul 2023

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास उत्सव मनाने जा रही है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री बड़वानी और धार जिले से करने जा रहे हैं. सीएम शिवराज 28 दिन की इस विकास यात्रा के दौरान प्रदेशवासियों को दो लाख कराड़ से अधिक कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे.इस दौरान वो किसी न किसी जिले या या गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे.

क्या है पूरा कार्यक्रम

विकास पर्व के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन होगा. इसके साथ जन सेवा यात्राएं, जन संवाद, हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश भर का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वो रोड शो भी करेंगे.

विकास पर्व के दौरान प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री भू अधिकार, दीनदयाल रसोई, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी जैसी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, स्व रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन संबंधी योजनाओं के हितग्राहियों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

कौन कौन होगा शामिल

इस दौरान सभी जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर आदि पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे. सीएम हेल्पलाइन पर विकास पर्व के लिए तैयार किए गए पोर्टल पर सभी कार्यक्रमों की तिथिवार जानकारी अपलोड होगी.होने वाले सभी भूमि पूजन,लोकार्पण का पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा.

स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत
प्रदेश में 17 जुलाई से स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है. मुख्यमंत्री शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना से अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल गुलाना के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के साथ होगा.इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं, अभिभावक और शिक्षक संघ वर्चुअली जुड़ेंगे.अभियान के तहत 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय शालाओं में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम भी होंगे.

मेधावी विद्यार्थियों को 20 को मिलेगा लैपटॉप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान20 जुलाई को प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे. प्रदेश के 78 हजार ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की 25 हजार रुपये की राशि का अंतरण करेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed