October 27, 2025

ध्रुवनारायण सिंह ने वार्ड-49,48,50 कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मल्टियों में महाजनसंपर्क किया

0
dhruv

09 नवंबर 2023

भोपाल: मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री ध्रुवनारायण सिंह ने भाजपा अरेरा,शाहपुरा मंडल अध्यक्ष श्री मुकुल लोखंडे, उत्कर्ष नायक, के साथ आज महाजनसंपर्क अभियान के रूप में वार्ड-49,48,50 के अंतर्गत आने वाली कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फेस-1 फेस-2 एवं भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित मल्टियों में जनसंपर्क किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ध्रुवनारायण सिंह ने कहा में अभिभूत हूँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मल्टियों वासियों का जो आज मुझे अपार स्नेह और अपना पन दिया जिसके लिए में सभी मल्टीवासियो का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

भाजपा मध्य प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह का मल्टीवासियो ने जगह जगह बम फाटकों से फूल मालाओं से महिलाओं ने बुजुर्गों ने युवाओं ने स्वागत किया।

आज का जनसंपर्क इस प्रकार रहा।

भाजपा अरेरा मंडल,भाजपा शाहपुरा मंडल के वार्ड-49,48,50 दुर्गा चौक से प्रारंभ होकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर गड्ढे वाली मल्टियां फेस-1,कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फेस-2 मल्टियां, भोपाल विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित मल्टियों में महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया।

आज के जनसंपर्क में बीडीए उपाध्यक्ष श्री सुनील पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री संतोष व्यास,सुशील सिंह ठाकुर,शिवनारायण शर्मा,भगवत रघुवंशी,भाजपा जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा,शक्ति दुबे,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री श्री अभिषेक पुरोहित, शाहपुरा मंडल महामंत्री श्री राज पाटीदार, लक्ष्मीनारायण जाटव, पार्षद जोन अध्यक्ष बाबुलाल यादव,पार्षद-48 अरविंद वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सोनवाने, रजनीश सेन, युवामोर्चा अध्यक्ष श्री रवि नाहर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *