September 12, 2025

MP News: देर रात उज्जैन की सड़कों पर निकले CM मोहन यादव, कड़कड़ाती ठंड में लोगों को बांटे कंबल

0
mp-cm-mohan-yadav-ujjain-visit-late-night

Updated at : 07 Jan 2024

CM Mohan Yadav Ujjain Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) शनिवार (6 जनवरी) की रात 12 बजे उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. सीएम इसके बाद सीधा देवास गेट बस स्टैंड पहुंचकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है. अभी जो लोग फुटपाथ पर सो रहे थे, उन्हें उठाना मुनासिब नहीं समझा, लेकिन कंबल वितरित करवा दिए गए हैं. आगे से सभी की व्यवस्था रैन बसेरे में हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उनके साथ स्थानीय विधायक और प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. डॉ मोहन यादव सीधे देवास गेट बस स्टैंड पहुंचे यहां उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल दिए. उन्होंने कहा कि सिंहस्थ महापर्व की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. उन्होंने हरिद्वार में साधु संतों को सिंहस्थ को लेकर आमंत्रित भी किया है.

शिवराज का नाम लेना नहीं भूले मोहन यादव
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि साधु संत सरकार के साथ मिलकर सिंहस्थ के और अधिक विस्तार की दिशा में मार्गदर्शन दें. उन्होंने कहा कि साधु संतों का भी पूरा आशीर्वाद सरकार को मिल रहा है. साधु संतों ने उज्जैन आने की स्वीकृति दी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों को आगे बढ़ाने में उनकी सरकार पूरी तन्मयता के साथ जुटी हुई है. डॉ मोहन यादव ने अपने गृह जिले में भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम मीडिया के सामने बड़ी मजबूती के साथ रखा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed