September 11, 2025

Bharat Jodo Nyay Yatra: सिंधिया के गढ़ में राहुल गांधी की यात्रा, हेलीकॉप्टर की नहीं मिली इजाजत

0
rahul-gandhi-bharat-jodo-nyay-yatra-in-jyotiraditya-scindia-gwalior

Updated at : 04 Mar 2024

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सोमवार (4 मार्च) को तीसरा दिन है. राहुल गांधी आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में दस्तक देंगे. हेलिकॉप्टर की परमिशन नहीं मिलने की वजह से राहुल गांधी ग्वालियर से खुली जीप में रोड शो कर शिवपुरी पहुंचेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता अजीत भदौरिया के अनुसार राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से ग्वालियर आएंगे. मध्य प्रदेश शासन ने ग्वालियर से शिवपुरी तक के लिए हेलिकॉप्टर की परमिशन नहीं दी, इसलिए राहुल गांधी ग्वालियर बायपास से खुली जीप में सवार होकर रोड शो करेंगे. यहां से हेलिकाप्टर से गुना पहुंचेंगे.

दिग्विजय के गढ़ में लंच ब्रेक
तय शेड्यूल के अनुसार शिवपुरी में डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद यात्रा रुकेगी. यहां से राद्यौगढ़ के साडा कॉलोनी चौराहा पहुंचे. दोपहर में राहुल गांधी न्यू बस स्टैंड पर सभा करेंगे. जेपी यूनिवर्सिटी के पास लंच होगा. यहां से दोपहर 2.30 बजे यात्रा बीनागंज के लिए रवाना होगी. दोपहर 3 बजे यात्रा बीनागंज से चलेगी. 4.15 बजे ब्यावरा के पीपल चौराहा पर जनसभा आयोजित की जाएगी. जबकि शाम 5.15 बजे भाटखेड़ी में राहुल गांधी किसानों से संवाद करेंगी. भाटखेड़ी में पेट्रोल पंप के पास रात्रि विश्राम होगा.

5 मार्च का कार्यक्रम
पांच मार्च को सुबह 8.00 बजे राजगढ़ जिले के पचोर में यात्रा का स्वागत होगा. सुबह 9.30 बजे सारंगपुर में स्वागत होगा. दोपहर 11.30 बजे शाजापुर के टंकी चौराहे से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा. दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा. मक्सी में दोपहर का भोजन होगा. यही पर राहुल गांधी परीक्षार्थियों संवाद करेंगे. शाम 5 बजे राहुल गांधी उज्जैन में उज्जैन गेट से देवास गेट तक रोड शो करेंगे. रात 8 बजे इंगोरिया पहुंचने के बाद यहां रात्रि विश्राम होगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed