October 13, 2025

Bhopal Metro: दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलेंगी भोपाल मेट्रो स्टेशन पर, 2 प्रकार के होंगे स्टेशन

0
bhopal metro

LAST UPDATED : 

भोपाल:  राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम जोरों शोरों से चल रहा है. दिल्ली जैसे बड़े मेट्रो स्टेशन की तरह भोपाल में भी स्टेशन पर दुकानें खोली जाएंगी. ये दुकानें मेट्रो के रेवेन्यू जेनरेशन में काफी मददगार साबित होंगी. मेट्रो चलाने का 20 फीसदी तक खर्च इन कैफे, फूड जोन और अन्य दुकानों से निकाला जा सकेगा. एमपी मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी सी.बी. चक्रवर्ती ने बताया कि टिकट पर निर्भरता कम करने के लिए 20% तक नॉन फेयर बॉक्स रेवेन्यू लाने की कोशिश की जा रही है. स्टेशनों पर कमर्शियल सुविधाएं विकसित करने का काम चल रहा है. मेट्रो के साथ शहर को विकसित करना है.

दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में भी मेट्रो के किराए के अलावा इन साधनों और विज्ञापनों से मेट्रो की कमाई होती है. जिसे नॉन फेयर बॉक्स रेवेन्यू भी कहा जाता है. इस योजना पर काम चल रहा है. कुछ दिनों पहले शहरी विकास सचिव अनुराग जैन ने भोपाल मेट्रो की समीक्षा करते हुए नॉन फेयर बॉक्स रेवेन्यू मॉडल पर योजना बनाने की सलाह दी.

दो लाइन का हो रहा निर्माण
भोपाल मेट्रो का 2 फेस में निर्माण किया जा रहा है. पहली लाइन ऑरेंज लाइन होगी. जो की करोंद से एम्स तक जायेगी. इस मेट्रो की लंबाई 11.99 किलोमीटर रहेगी. जिसमे कुल 16 स्टेशन बनेंगे. दूसरी लाइन फेस 2 के नाम से जानी जायेंगी. जो की ब्लू लाइन होगी. ये मेट्रो लाइन भदभदा से रत्नागिरी तक जायेगी. जिसकी कुल लंबाई 12.91 किलोमीटर की होगी. इस फेज में कुल 14 स्टेशन बनेंगे.

दो प्रकार से तैयार होंगे स्टेशन
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत शहर में 2 प्रकार से मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एलिवेटेड स्टेशन और अंडर ग्राउंड स्टेशन का निर्माण होगा. अंडरग्राउंड स्टेशन बस दो जगह पर ही बनाया जा रहा है. एक भोपाल जंक्शन पर और दूसरा नादरा बस स्टैंड पर, बाकी सारे स्टेशन एलिवेटेड होंगे. एलिवेटेड स्टेशन की लंबाई 50 से 100 मीटर तक की रहेगी. वहीं टनल वाले यानी की अंडर ग्राउंड स्टेशन की लंबाई 100 से 200 मीटर तक की तय की गई है. भोपाल मेट्रो के 30 स्टेशन के निर्माण का काम चल रहा है.

मेट्रो के आस-पास होंगे ये निर्माण
भोपाल मेट्रो स्टेशन के 500 मीटर की रेंज में ग्रीन स्पेस, फुटपाथ और साइकिलिंग ट्रैक जैसी सुविधा शुरू की जायेगी. जिसके अगले 1000 मीटर में बफर जोन का निर्माण किया जाएगा. इस बफर जोन में कमर्शियल प्रॉपर्टी बनाई जाएगी. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अधिकारी के अनुसार भोपाल में मेट्रो और आस-पास के स्पेस के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. जिसे शहर में काफी विकास होने की संभावनाएं हैं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *