October 13, 2025

MPL में ‘सोम डिस्टलरी’ को स्पॉन्सर बनाने पर भड़की कांग्रेस

0
som-distillery-sponsor-in-mpl

Updated at : 21 Jun 2024

Madhya Pradesh News: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की ओर से ग्वालियर में ‘मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग किकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता’ का आयोजन कराया जा रहा है. इस बीच प्रतियोगिता को लेकर कांग्रेस ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कई सवाल किए हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की ओर से एमपीएल की शुरुआत की गई है. महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं. ऐसे में हाल ही में सुर्खियों में आई सोम डिस्टलरी एमपीएल सबसे बड़ी स्पॉन्सर क्यों है?”

‘ज्योतिरादित्य सिंधिया इस कंपनी के पक्ष में क्यों हैं?’
अब्बास हाफिज ने कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस कंपनी के पक्ष में क्यों हैं? इस कंपनी के ऊपर अनियमितता और बाल श्रम के आरोप लगे हैं. क्या उस कंपनी से आपका कोई रिश्ता है? क्या इस कंपनी पर कड़ी कार्रवाई सिर्फ इस वजह से नहीं हो रही, क्योंकि वह आपका स्पॉन्सर हैं.” कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

बता दें एमपीएल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जयशाह सहित अनेक मंत्री शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें ग्वालियर, भोपाल, रीवा मालवा और जबलपुर खेलेंगी. इन टीमों में ग्वालियर चीता, मालवा पैंथर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रेवा जगुआर्स शामिल हैं. एमपीएल के सभी मैच ग्वालियर में नए तैयार हुए माधव राव अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.

एमपीएलए क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बीते दिनों महाआर्यमन सिंधिया ने राजधानी भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि अपने स्व. दादाजी माधवराव सिंधिया के वर्षों पहले देखे गए सपने को साकार करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश रहेगी कि इस समय देश में आईपीएल के रूप में क्रिकेट को एक नई पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली है. वह बताते हैं कि इस अंतर्राष्ट्रीय आईपीएल स्पर्धा में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को भी स्थान मिले.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *