October 13, 2025

कोहली के साथ रिश्ते पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बयान से मचाई सनसनी

0
gautam-gambhir-press-conference-big-statement-on-virat-kohli

Last Updated: Jul 22, 2024,

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

कोहली के साथ रिश्ते पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के अतीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. हालांकि अब टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच का है, टीआरपी के लिए नहीं.’

गंभीर ने इस बयान से मचाई सनसनी

गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली के साथ मेरा कैसा रिश्ता है. मुझे लगता है कि यह दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है. मैदान पर, हर किसी को अपनी जर्सी के लिए लड़ने और जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में वापस आने का अधिकार है, लेकिन फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम एक ही राह पर खड़े हैं और भारत को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे.’

कोहली ने मैसेज के जरिए काफी बातचीत की

गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली के साथ मैदान के बाहर मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है और मैं इसे जारी रखूंगा. लेकिन हां, इसे और अधिक सार्वजनिक करने के लिए कि किस तरह का रिश्ता है. मुझे लगता है कि यह दो व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है. हेड कोच के पद पर मेरे अपॉइंटमेंट के बाद मैंने और विराट कोहली ने मैसेज के जरिए काफी बातचीत की. मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध है. वह एक वर्ल्ड क्लास एथलीट, एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं. हम दोनों अपनी टीम इंडिया के लिए मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.’

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *