Ujjain News : उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा पर करोड़ों खर्च, 500 सुरक्षाकर्मी, फिर भी जो हुआ, नहीं होगा यकीन

August 18, 2024,
उज्जैन. दुनिया भर में विख्यात उज्जैन के महाकाल मंदिर में 3 कुत्तों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पवित्र मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहचान पत्र और अलग-अलग फीस लगती है और जहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं जो श्रद्धालुओं को जल्दी बाहर जाने को कहते हैं. ऐसे मंदिर के गणेश मंडपम में तीन कुत्तों के वीडियो से मंदिर प्रशासन के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है. जिम्मेदार अब कह रहे हैं कि मंदिर से कुत्तों को भगाने के लिए तीन लोगों को तैनात किया जाएगा.
मंदिर में मौजूद शिव भक्तों ने बताया कि महाकाल मंदिर, श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस महाकाल मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग्स की समस्या गंभीर होती जा रही है. यहां तीन स्ट्रीट डॉग्स को मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुंचने और आपस में लड़ते हुए हुए देखा जा सकता है. इस घटना का वायरल वीडियो भी है जिसमें ये कुत्ते श्रद्धालुओं के बीच जमकर लड़ते नजर आए हैं. इस घटना से श्रद्धालु सहमे हुए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में लगातार कुत्तों के हमले से श्रद्धालु भी घायल हुए हैं.
सुरक्षा पर करोड़ों खर्च, 500 सुरक्षाकर्मी, लेकिन
यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते मंदिर परिसर में खुलेआम घूम रहे हैं और श्रद्धालुओं के बीच घुसकर हंगामा कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, लेकिन फिर भी कुत्तों की यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.
नगर निगम को कई शिकायत की, अब होगी नई व्यवस्था
उज्जैन वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासन ने नगर निगम को कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. अब मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि तीन सुरक्षा कर्मियों को कुत्तों को भगाने के लिए विशेष रूप से तैनात किया जाएगा. ये सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर से कुत्तों को बाहर निकालेंगे. उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महाकाल मंदिर प्रशासन ने यह कदम उठाया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह पर्याप्त होगा? क्या कुत्तों की इस समस्या से निपटने के लिए कोई दीर्घकालिक समाधान निकाला जाएगा? देखना यह है कि इस दिशा में प्रशासन और नगर निगम क्या कदम उठाते हैं. फिलहाल के लिए, महाकाल मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है.