October 24, 2025

48 साल बाद अरब सागर के ऊपर मंडरा रहा चक्रवात असना, टेंशन में आया मौसम विभाग

0
cyclone-over-arabian-sea-imd

Updated at : 30 Aug 2024

Cyclone Asna: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. इसी बीच गुजरात पर अब चक्रवात असना का खतरा मंडरा रहा है. इस चक्रवात की वजह से कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका है.

आईएमडी ने अपने बयान में कहा, ‘गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर एक चक्रवात बन रहा है, जिसके शुक्रवार को अरब सागर के ऊपर उभरने और ओमान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है.’ इस दौरान गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों के साथ-साथ समुद्री क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक 60-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

अगस्त में 1976 के बाद पहला चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में 1976 के बाद अरब सागर के ऊपर उठने वाला यह पहला चक्रवाती तूफान होगा. उस समय यह चक्रवात ओडिशा के ऊपर विकसित हुआ था. इसके बाद यह चक्रवात पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा था. हालांकि यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम अरब सागर पर कमजोर हो गया था.

यह एक है दुर्लभ गतिविधि

आईएमडी के अनुसार, अरब सागर के ऊपर अगस्त के महीने में चक्रवाती तूफान का विकसित होना एक दुर्लभ गतिविधि है. 1944 में भी अरब सागर में एक चक्रवात इसी समय बना था और उभरने के बाद तीव्र हो गया था. हालांकि बाद में वो समुद्र के मध्य में कमजोर हो गया था. इसके अलावा दक्षिण गुजरात तट के पास 1964 में एक छोटा चक्रवात विकसित हुआ था, जो तट के पास कमजोर हो गया था.  पिछले 132 वर्षों के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगस्त के महीने में कुल 28 ऐसे सिस्टम बने हैं.

आईएमडी ने जानकरी देते हुए आगे बताया कि इस तूफान की सबसे असामान्य बात यह है कि कई दिनों से इसकी तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है. इस वजह से सौराष्ट्र और कच्छ पर गहरा दबाव बन रहा है. इस वजह से इस क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *