‘अपनो से ही खरीदें दिवाली का सामान’, भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर पर बवाल
Updated at : 29 Oct 2024
Bhopal Bajrang Dal Poster: दिवाली के पर्व के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में एक पोस्टर पर बवाल खड़ा हो गया है. यह पोस्टर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाया है, जिसके जरिए अपील की गई है कि दिवाली की खरीदारी हिन्दू दुकानदारों से ही की जाए. वहीं, अन्य धर्म के लोगों से सामान खरीदी न करने का अनरोध किया गया है.
