October 24, 2025

MP News: भोपाल में घर खरीदने वालों को देने पड़ सकते हैं महंगे दाम

0
costly-house-in-bhopal

Last Updated : 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आने वाले दिनों में घरों की कीमतें आसमान छू सकती हैं. रियल एस्टेट मार्केट को उम्मीद है कि इस साल के फेस्टिव सीजन में वह जबरदस्त ऊंचाइयां छुएगा. दरअसल, भोपाल शहर में इस वक्त 750 हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. बिल्डरों का मानना है कि इस साल के फेस्टिव सीजन यानी गणेश चतुर्थी से लेकर मकर संक्रांति तक उसे अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे. उनका कहना है कि लोग अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं. यानी, प्लॉट और फ्लैट उनकी दूसरी और तीसरी चॉइस हैं.

इस बार शहर में नया ट्रेंड भी दिखाई दे रहा है. अब बिल्डर ट्रिपलेक्स बना रहे हैं. इसमें लिफ्ट भी दी जा रही है. शहर के बावड़ियाकलां और होशंगाबाद रोड इन दिनों बड़े बजट के लोगों की पसंद बने हुए हैं. इसके अलावा कोलार रोड और अयोध्या बायपास भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. भोपाल से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अफसरों और नेताओं को नीलबड़ और रातीबड़ में बने फार्महाउस पसंद आ रहे हैं. गौरतलब है कि प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि नोटबंदी और कोरोना के बाद अब जाकर बाजार पकड़ बना रहा है. रेरा (Real Estate Regulatory Authority-RERA) के आने के बाद से सारे प्रोजेक्ट अलग-अलग फेज में लॉन्च किए गए.

इतने हजार करोड़ के प्रोजेक्ट अंडर कंस्कट्रक्शन
जानकारी के मुताबिक, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि वर्तमान में शहर में 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. पहले मिड-प्राइस सेग्मेंट में लोग डुप्लेक्स खरीद रहे थे. लेकिन, अब और बड़े बजट वाले लोग भी घर खरीदना चाहते हैं. यह इसलिए हो रहा है कि क्योंकि कोविड-19 के दौरान कई कॉर्पोरेट एग्जीक्युटिव शहर में वापस आ गए हैं. इस वजह से अब बावड़ियाकलां जैसे इलाकों में लोग ट्रिपलेक्स खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा कटारा हिल्स जैसे इलाके में मिड-प्राइस बजट वाले लोग घर खरीना चाहते हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *