September 11, 2025

अब अयोध्या राम मंदिर के हेलिकॉप्टर से दर्शन कीजिए, कितना किराया, क्या प्लान यहां जानिए सबकुछ

0
ayodhya-ram-temple-by-helicopter

दिसंबर 07, 2024

लखनऊ:आप अगर अयोध्या में स्थित प्रभु श्रीराम के मंदिर का एरियल व्यू देखना चाहते थे लेकिन कोई सुविधा ना हो पाने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पा रहे थे, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. दरअसल, यूपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का एरियल दर्शन कराने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार हेलीकॉप्टर से दर्शन की योजना भी शुरू करने जा रही है. ऐसे में जल्द ही आप अब कुछ पैसों को भुगतान कर राम मंदिर का हेलीकॉप्टर में बैठकर दर्शन कर पाएंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना की शुरुआत जल्द ही कर सकते हैं.

4130 रुपये देना होगा किराया

अयोध्या के राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से दर्शन को लेकर अभी तक जो किराया तय किया है वह प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है. यानी अगर किसी एक श्रद्धालु को इस मंदिर का एरियल दर्शन करना है तो उसे यूपी सरकार को 4130 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यह धनराशि चुकाने के बाद आपको कितनी देर के लिए हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा.

2025 में पूरा होगा राम मंदि का काम 

अयोध्या में बन रहा राम मंदिर जून 2025 तक पूरी तरह तैयार नहीं होगा, बल्कि इसमें तीन माह का अतिरिक्त समय लगेगा और यह सितंबर 2025 तक पूरा होगा. अयोध्या में इसी वर्ष की शुरुआत में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रीरामलला की प्रतिमा की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर की चारदीवारी में 8.5 लाख घन फुट लाल बंसी पहाड़पुर पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये पत्थर अयोध्या आ चुके हैं, लेकिन 200 श्रमिकों की कमी है, जिससे निर्माण में देरी हो रही है. मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अब जून 2025 में नहीं, बल्कि सितंबर 2025 तक पूरा होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम तल पर कुछ पत्थर कमजोर और पतले दिखाई देते हैं, इनकी जगह मकराना के पत्थर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनों पर काम किया जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

कुंभ दर्शन कराने पर भी हो रहा है विचार 

Commentsसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार राम मंदिर के दर्शन की तर्ज पर प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का भी दर्शन कराने की योजना बना रही है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. ऐसे होने पर कुंभ में स्नान करने श्रद्धालु महाकुंभ का भी एरियल व्यू ले पाएंगे. इसके लिए उन्हें कितनी धन राशि खर्च करनी होगी ये अभी तक तय नहीं है. अभी ये योजना शुरुआती चरण में है लेकिन इस दिशा में जल्द ही कोई ऐलान कर सकती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed