October 24, 2025

दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी

0
delhi-assembly-election-2025-ed-arvind-kejriwal

Updated : Jan 15, 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा, इन सभी दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि, चुनावी तैयारियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ED) को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

क्या है पूरा मामला?

ईडी ने बीते साल मार्च महीने में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। अब अधिकारियों ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ धन शोधन निरोधक कानून के तहत केस चलाने के लिए ईडी को आवश्यक मंजूरी दे दी है। बता दें कि केजरीवाल को इस मामले में व्यक्तिगत हैसियत के साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने की वजह से भी आरोपी बनाया गया है।

क्या है केजरीवाल पर आरोप?

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में आबकारी घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। केजरीवाल पर मंत्री, आप नेताओं और अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगा है। ईडी के मुताबिक, अपराध के वक्त केजरीवाल AAP के प्रभारी थे, इस कारण उन्हें और उनकी पार्टी को दोषी माना जाएगा और उनपर मुकदमा चलाकर उन्हें दंडित किया जाएगा।

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

अरविंद केजरीवाल के लिए ये बुरी खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और इस वोटिंग के नतीजे 8 फरवरी की तारीख को सामने आएंगे।

 (इनपुट: भाषा)

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *