Mathura : महाकुंभ ने बदली कान्हा नगरी की आर्थिक स्थिति, मथुरा में परिवहन निगम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Updated: 1 march 2025
मथुरा। महाकुंभ ने कान्हा नगरी की आर्थिकी बदल दी है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ में स्नान को गए श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रज भी आए। रेस्टोरेंट से लेकर होटल-ढाबे और यहां तक कि चाय-नाश्ते की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ने से कारोबार को पंख लगे।यमुना एक्सप्रेसवे के टोल पर प्रतिदिन औसतन सात हजार वाहन सामान्य दिनों से अधिक निकले, जबकि इतने ही वाहन आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित टोल से गुजरे। ब्रज में अब होली का दौर है। ऐसे में यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या अब भी काफी है।
कारोबारी खुश हैं कि पहले महाकुंभ ने उनकी झोली भर दी और अब होली का त्योहार उनके लिए खुशियां लाया है। अकेले मथुरा में परिवहन निगम ने 6.80 लाख रुपये की अतिरिक्त आय की है।
