September 11, 2025

‘भीख मांगने की आदत’ वाले बयान पर बवाल के बाद बैकफुट पर मंत्री प्रह्लाद पटेल

0
mp-minister-prahlad-patel-begging

Updated at : 03 Mar 2025

Prahlad Patel News: एमपी के राजगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने वाला बयान लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीति गलियारों में मंत्री के बयान की तीखी आलोचना हो रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अब इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आ रही है.

क्या कहा था मंत्री प्रह्लाद पटेल ने? 

दरअसल राजगढ़ के सुठालिया में रानी अवंती बाई की प्रतिमा अनावरण के दौरान पंचायत मंत्री ने जनता की मांगों को ‘भीख’, कहा और बोले कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है. नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है. लेने के बजाय देने का मानस बनाएं. मैं दावे से कहता हूं, आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे भिखारियों को प्रोत्साहित करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि उसे कमजोर करना है.”

‘मुफ्त की चीजों के प्रति आकर्षण वीरांगनाओं का सम्मान नहीं’

मंत्री पटेल ने मंच से यह भी कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर होना होगा. उन्होंने कहा कि मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रहेगा. यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं, बल्कि समाज को कमजोर करने की मानसिकता है.

 

कांग्रेस ने कहा- जनता को भिखारी कहना बीजेपी का अहंकार

मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनता के अधिकार को भीख बोलना बीजेपी के अहंकार को दिखाता है. उधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बयान संयमित नहीं है.

बयान पर मचा बवाल तो मंत्री ने दी सफाई

बयान पर बवाल मचने के बाद पंचायत मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक मंच से बयान दिया है. मंच पर कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. जनता के लिए नहीं कही भीख वाली बात समाज और स्वजातीय लोगों को सशक्त करने के लिए कही बात है.

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर साधा निशाना

बयान पर मचे बवाल के बाद प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें छपास की बीमारी है.आधी अधूरी जानकारी लेकर बयान देने पर जीतू  पटवारी को माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि  प्रह्लाद पटेल वर्तमान मोहन यादव सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. प्रह्लाद पटेल पांच बार सांसद रह चुके हैं. वे अपने  बागी तेवर के लिए भी जाने जाते हैं. प्रहलाद पटेल ने उमा भारती के साथ भारतीय जनशक्ति पार्टी भी बनाई थी. बाद में वे फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वर्तमान में वे नरसिंहपुर से भाजपा के विधायक हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed