September 12, 2025

रजा मुराद ने किरण कुमार के साथ छलकाए जाम,रमजान में शराब पीने पर तोड़ी चुप्पी

0
raza-murad-viral-video-drinking-ramzan

Last Updated: Mar 19, 2025,

नई दिल्ली. राजीव कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर तक के साथ फिल्मों में अक्सर गुंडे का रोल निभाने वाला रजा मुराद इन दिनों एक वायरल वीडियों को लेकर सुर्खियों में हैं. वीडियो में वह अपने करीबी दोस्त, एक्टर किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल शुरू किए कि आखिर कैसे रमजान के पार महीने पर आखिर वो कैसे शराब पी सकते हैं. वीडियो पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

रजा मुराद ने वायरल वीडियो का सच बताया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था. उन्होंने साफ किया कि वे फिल्म के एक सीन में अपना जन्मदिन मना रहे थे. ये असली जन्मदिन नहीं था, वो नवंबर में आता है.

दरअसल, एक्टर किरण कुमार ने एक ज्वॉइंट पोस्ट वीडियो शेयर किया था वीडियो वायरल हुए तो रजा मुराद पर लोग सवाल करने लगे. ट्रोल्स को जवाब देते हुए मंगलवार को रजा ने टिप्पणी की थी कि बिना सोचे-समझे लोग यह मान रहे हैं कि वह रमजान के पवित्र महीने में खुलेआम शराब पी रहे हैं. वो बिना पूरी स्थिति को जाने समझे.

Raza Murad, Raza Murad Viral Video, Raza Murad drinking viral video, Raza Murad clarified viral video of him drinking with Kiran Kumar, Raza Murad drinking in Ramzan, रजा मुराद , रजा मुराद ने रमजान में पी शराब

उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘कृपया, कृपया, कृपया यह मत समझिए कि यह कोई शराब की या जन्मदिन पार्टी चल रही है. यह एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है जो कुछ दिन पहले छतरपुर, दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरा जन्मदिन मनाया जा रहा है. यह फिल्म का सीन है.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है. मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और यह मार्च का महीना है. बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. यह सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं.’

रजा मुराद एक वरिष्ठ एक्टर हैं, जो फिल्मों और टीवी में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. दशकों के करियर के साथ, वे अपनी शक्तिशाली उपस्थिति और विशिष्ट आवाज के लिए पहचाने जाते हैं. मुराद ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं, खासकर क्लासिक बॉलीवुड फिल्मों में. आज भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव रहते हैं. वहीं, किरण कुमार वो एक्टर हैं, जिनका करियर चार दशकों से ज्यादा का है. बॉलीवुड में अपने सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले किरण ने कई प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं और एक्टर्स के साथ काम किया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed