September 11, 2025

Gwalior Ki Viral Bahu: सामने आई बाल खींचकर सास को मारने वाली बहू नीलिका, जानें सफाई में क्या कुछ कहा?

0
gwalior-crime-domestic-violence-daughter-in-law-hit-mother-in-law

अप्रैल 08, 2025

Gwalior Wali Bahu: ग्वालियर जिले में बीते दिनों संपत्ति के विवाद को लेकर एक बहू द्वारा अपनी सास को मारने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में आरोपी बहू संपत्ति को लेकर जारी विवाद के बीच अपनी सास के बाल खींचकर घसीटने और मारने का वीडियो सामने आया था. इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो पर लोगों ने बहू को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

सास के बाल खींचने, जमीन पर घसीटने और फिर थप्पड़ बरसाने वाली ग्वालियर की बहू वीडियो वायरल होने के बाद अब सामने आई है. सास और पति विशाल बत्रा को पीटने वाली बहू नीलिका ने सफाई में कहा है कि वो खुद पिछले 11 साल से पति और सास की प्रताड़ना की शिकार है.

संपत्ति विवाद को लेकर पति और सास के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल 

गौरतलब है ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले विशाल बत्रा के घर में संपत्ति को लेकर हुए विवाद के दौरान बहू और उसके मायके वालों की मारपीट के वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बहु नीलिका अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पति विशाल बत्रा और अपनी सास का मारते नजर आए हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.

सास को मारने वाली बहू नीलिका का कहना है कि पहले उसके साथ मारपीट की गई

घटना के 5 दिनों के बाद अब पीड़ित विशाल बत्रा की पत्नी और आरोपी नीलिका कोहली ने सफाई दी हैं. वीडियो में अपनी सास को जमीन पर घसीटकर मारने वाली बहू का कहना है कि पिछले 11 साल से वो खुद पति और सास की प्रताड़ना झेल रही है. सास के साथ मारपीट के बारे में नीलिका का कहना है कि इससे पहले उसके साथ मारपीट की गई थी.

बहू की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित विशाल बत्रा व सास ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. विशाल बत्रा ने कहा कि, मारपीट प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए है और उसे डर है कि मेरठ वाली घटना की तरह उसकी पत्नी उसे और उसी बूढ़ी मां को मार सकती है.

बहू ने आरोप लगाया, मीडिया ने नहीं दिखाया उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो

ग्वालियर की बहू नीलिका ने आरोप लगाया कि उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो मीडिया में नहीं दिखाया गया. नीलिका का यह भी कहना है कि घटना से आधे घंटे पहले और आधे घंटे बाद के वीडियो सामने आएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सास ओर पति मारपीट करने वाली बहू का कहना है कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.

बहू बोली, उसके पास है उसे और बेटों को जान से मारने की धमकी की रिकॉर्डिंग

आरोपी बहू नीलिका ने आरोप लगाया कि पहले पति विशाल बत्रा ने उसके पिता पर हमला किया, उसके बाद गुस्से में आकर उसने सास और पति पर हमला किया. उसने बताया कि प्रेगनेंसी के समय पति और सास ने उसे खूब प्रताड़ित किया था और उसे और उसके बेटों को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed