दिल्ली जैसा कुतुब मीनार MP में भी, हाइट देखकर चकरा जाएगा सिर

Updated:Apr 09, 2025,
आपने दिल्ली के कुतुब मीनार के बारे में तो सुना और पढ़ा होगा. स्कूल में बच्चे-बच्चे को कुतुब मीनार के इतिहास के बारे में बताया जाता है. अपनी हाइट और मुगलकालीन इतिहास को बयां करने वाले इस मीनार का दीदार करने विदेशों से लोग आते हैं.
कीर्ति स्तंभ के निर्माण के पीछे एक बड़ी ही रोचक कहानी जुड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिशकाल के दौरान महाराजा जसवंत सिंह रियासतदारों की एक बैठक में दिल्ली गए थे जहां सैलाना की रियासतों को खास तरजीह न मिल पाने से उन्होंने कीर्ति स्तंभ के निर्माण का फैसला लिया जिसके गौरव की चर्चा मालवा समेत पूरे देश में की जाए.
177 फीट ऊंचे इस स्तंभ में पत्थरों और चूने और ऊपर तक जाने के लिए 189 सीढ़ियों का भी निर्माण किया गया था. आज कीर्ति स्तंभ सैलाना की पहचान बन सीना ताने खड़ा है जिसकी छटा निहारने के लिए पर्यटक यहां दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.