Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की ‘जाट’ ने बनाया रिकॉर्ड, बनी साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर

Updated at : 11 Apr 2025 ,
Jaat Movie Release Live Updates: ‘जाट’ बनी सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
‘जाट’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सनी और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं ये फिल्म 9.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ सनी देओल के करियर की सेकंड हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. गदर 2 एक्टर की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म है. गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
जाट की शुरुआत अच्छी हुई है और इसी के साथ इस फिल्म ने साल 2025 की 10 मूवीज को धूल चटा दी है. दरअसल जाट ने इस साल रिलीज हुई छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर आजाद, इमरजेंसी, देवा, बैडऐस रविकुमार, सनम तेरी कसम री-रिलीज, क्रेजी, द डिप्लोमैट, लवयापा, फतेह और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है.
सनी देओल की ‘जाट’ डबल डिजीट में तो कमाई नहीं कर पाई लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.