September 12, 2025

‘मेरी भगवान से बात होती है, वोट BJP को देना, नहीं तो अगले जन्म में…’, विधायक उषा ठाकुर का विवादित बयान

0
mhow-bjp-mla-usha-thakur-controversial-statement

Updated at : 19 Apr 2025

BJP MLA Usha Thakur News: मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी की विधायक उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. हासलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से कहा कि ‘वोट बेचना एक पाप है, जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे और शराब-साड़ी के बदले अपना वोट बेचते हैं, वे अगले जन्म में ऊंट, भेड़-बकरी या कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवर बनेंगे. ध्यान रखना, वोट बीजेपी को ही देना, जो संस्कृति और देश की बात करती है.’

इस दौरान उषा ठाकुर ने एक बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा, “मेरी भगवान से सीधी बात होती है. इस बात को समझ लेना.” मंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के माध्यम से लोगों के खातों में हजारों रुपये हर महीने आ रहे हैं. इसके बावजूद भी अगर 500 और 1000 हजार रुपये में वोट बिक जाए तो ये तो शर्मनाक बात है.

नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर दिया था ये बयान

बता दें कि उषा ठाकुर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की थी कि गरबा महोत्सव में बिना पहचान पत्र के लोगों को प्रवेश न दिया जाए. उन्होंने कहा था कि नवरात्रि‍ का पर्व शक्ति और साधना का पर्व है. संपूर्ण समाज अपनी शक्ति में वृद्धि करे. शस्त्र और शास्त्र की साधना करे, यही अपेक्षा नवरात्रि हम सब सनातनियों से करती है.

उन्होंने कहा था कि मेरा मानना है कि गरबा में आईडी अनिवार्य होना चाहिए. जो आए अपनी पहचान छुपा कर न आए, आप अपनी पहचान के साथ आइए.अपने घर परिवार के साथ शामिल होइए, कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आप पहचान छुपाकर लव जिहाद को बढ़ावा नहीं दे सकते.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed