September 11, 2025

भारत के खौफ से दहला पाकिस्तान, इस्लामाबाद और लाहौर को घोषित किया नो फ्लाई जोन

0
india-pakistan-tensions

Updated : Apr 30, 2025,

पहलगाम में आतंकी हमला और मासूम लोगों का कत्लेआम करने वाले आतंकियों के आका पाकिस्तान को अब भारत के डर लग रहा है। पाकिस्तान के तमाम नेता दावा कर रहे हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ सकता है। खौफ के माहौल के बीच अब पाकिस्तान की सरकार ने अपनी रक्षा करने के लिए बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान ने अपने दो अहम शहरों इस्लामाबाद और लाहौर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।

2 मई तक नहीं उड़ सकेंगे विमान

पाकिस्तान से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2 मई की तारीख तक अब इस्लामाबाद और लाहौर पर नो टू एयरमैन यानी नौटेम इश्यू कर दिया है। इसके मुताबिक अब ये नो फ़्लाई जोन होगा और यहां पर कोई भी एयरक्राफ्ट फ्लाई नहीं करेगा। बता दें कि इस्लामाबाद और लाहौर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा जरूरी शहरों में से एक हैं।

24 से 36 घंटे में हो सकता है हमला- पाक मंत्री

भारत से डर का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार देर रात करीब 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। तरार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। तरार ने गुहार लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में हमने हमेशा इसकी निंदा की है।

LoC पर फायरिंग

पाकिस्तान की सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीते दिन पीएम मोदी ने रक्षा अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की थी और सेना को किसी भी कार्रवाई के लिए खुली छूट देने की बात कही थी।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed