कार्ड एक, फायदे अनेक- FASTag से अब कर पाएंगे चालान से लेकर पार्किंग तक का पेमेंट
Updated at : 26 Jun 2025
FASTag Multiple Uses: FASTag का इस्तेमाल आमतौर पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए किया जाता है. हालांकि, अब इसका इस्तेमाल पार्किंग फीस देने, ट्रैफिक चालान भरने, इंश्योरेंस प्रीमियम और EV चार्जिंग के लिए भी कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों की तरफ से इश्यू किए गए लगभग 11 करोड़ FASTags के साथ सरकार का मकसद इसे और सुविधाजनक बनाना है ताकि FASTag का इस्तेमाल एक साथ कई अलग-अलग कामों में किया जा सके जिससे देश की जनता को फायदा पहुंचे.
ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी सर्विस को मैनेज करना आसान
FASTag के इस अपग्रेडेशन को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और NHAI ने बुधवार को वित्त मंत्रालय और फिनटेक फर्मों के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि फिनटेक और दूसरे हितधारकों के सहयोग से सरकार का लक्ष्य FASTag की उपयोगिता को एक ऐसे मजबूत प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप करना है, जिससे यूजर्स की सुविधा बढ़े, ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी सर्विस को मैनेज करना भी आसान हो.
इस जरूरी मुद्दे पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा, इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में ‘मल्टी लेन फ्री फ्लो’ (MLFF) टोलिंग सिस्टम पर भी चर्चा हुई. यह एक ऐसा सिस्टम पर जिसमें टोल प्लाजा पर गाड़ियों के रूके बिना टोल टैक्स का पेमेंट हो जाता है. इससे टोल कलेक्शन बेहतर ढंग से होने के साथ-साथ टोल प्लाजा पर जाम लगने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.
