भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब ₹200 में 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

Last Updated:
Bhopal News. भोपाल रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउंज की शुरुआत की गई है. यहां यात्रियों को आराम के साथ मनोरंजन भी मिलेगा. प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में आईआरसीटीसी के एग्जीक्यूटिव लाउंज में होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी. यहां यात्रियों के लिए चाय-कॉफी, कुकीज, इंडोर गेम्स और म्यूजिक, मनोरंजन के साथ 100 रुपए में नहाने की सुविधा भी मिलेगी.
लोकल 18 से मैनेजर अक्षय ने बताया कि यहां पर वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, बफेट के साथ नहाने तक का पूरा इंतजाम मिल जाएगा. करीब ₹50 का वेटिंग चार्ज यहां पर रखा गया है. इसके अलावा ₹100 का वेटिंग चार्ज है, जिसमें चाय नाश्ता कंप्लीमेंट्री के तौर पर रहेगा. साथ ही ₹200 में पेट भरकर अनलिमिटेड भोजन का भी स्वाद उठा सकते हैं. मनोरंजन के लिए भी यहां पर अलग-
स्मार्ट स्टेशन के तहत काम
बता दें, यह सुविधा IRCTC और स्तुति इंटरप्राइजेस की साझेदारी में शुरू की गई है. इसे खासतौर पर सामान्य यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. रूफटॉप एरिया में कॉन्फ्रेंस और मीटिंग स्पेस भी बनाया गया है. इसमें 200 रुपए प्रति व्यक्ति के पैकेज में प्रोजेक्टर, मीटिंग स्पेस, चाय, कॉफी और स्नैक्स की व्यवस्था होगी. रेलवे द्वारा इस एग्जीक्यूटिव लाउंज को ‘स्मार्ट स्टेशन’ के तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है.
बता दें, यह सुविधा IRCTC और स्तुति इंटरप्राइजेस की साझेदारी में शुरू की गई है. इसे खासतौर पर सामान्य यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. रूफटॉप एरिया में कॉन्फ्रेंस और मीटिंग स्पेस भी बनाया गया है. इसमें 200 रुपए प्रति व्यक्ति के पैकेज में प्रोजेक्टर, मीटिंग स्पेस, चाय, कॉफी और स्नैक्स की व्यवस्था होगी. रेलवे द्वारा इस एग्जीक्यूटिव लाउंज को ‘स्मार्ट स्टेशन’ के तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है.
गेमिंग के भी विकल्प
लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं. यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेम्स की व्यवस्था की गई है. इससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं, बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा. लोग अपने परिवार के साथ यहां आराम से खाते-पीते और मनोरंजन के साथ अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं
लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं. यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेम्स की व्यवस्था की गई है. इससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं, बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा. लोग अपने परिवार के साथ यहां आराम से खाते-पीते और मनोरंजन के साथ अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं
200 रुपए में भरपेट खाना.
200 रुपए में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं. लोग यहां पर लगी बड़ी स्क्रीन में मैच का भी लुफ्त उठा सकते हैं.