MP : वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी

Updated at : 03 Jul 2025,
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (1 जुलाई) को भोपाल के वल्लभ भवन में कैबिनेट मीटिंग हुई. इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि सरकार ने वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. साथ ही ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता और आवास जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया गया.
1. वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी : हर विधानसभा में एक गांव को मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा. गांव में कम से कम 2000 की आबादी और 500 गौवंश जरूरी होंगे. गांव में गौशाला, पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, सोलर लाइट, सड़कों और नालियों सहित कुल 27 सुविधाएं दी जाएंगी.
2. जल गंगा अभियान की सफलता : राज्य में जल स्रोतों को फिर से जिंदा किया गया है. पीएम मोदी ने भी इसकी तारीफ की. अब 1 जुलाई से 15 सितंबर तक “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलेगा. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है.
3. रोजगार और निवेश को बढ़ावा : रतलाम में हुए इंडस्ट्री और स्किल कॉनक्लेव में 5000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 6250 करोड़ रुपए का निवेश और 27600 रोजगार के मौके बने. सूरत में हुए इन्वेस्टर्स मीट में भी 15710 करोड़ के प्रस्ताव मिले, जिससे 11250 लोगों को रोजगार मिल सकता है.
4. युवाओं को लैपटॉप और साइकिल : 4 जुलाई को छात्रों को लैपटॉप और साइकिल बांटी जाएंगी. 10वीं और 12वीं के टॉपर्स का सम्मान भी होगा.
5. यूनियन कार्बाइड का कचरा खत्म : भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा 40 साल पुराना कचरा अब पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
6. पुल निर्माण के लिए बड़ा बजट : प्रदेश में 1766 पुराने और खराब पुलों की पहचान हुई है. इनके निर्माण के लिए 4572 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. यह काम अगले 5 साल में पूरा होगा.
7. जिला विकास सलाहकार समिति बनेगी : हर जिले में एक सलाहकार समिति बनेगी. इसमें सांसद, विधायक और विशेषज्ञ मिलकर जिले के विकास की योजना बनाएंगे.
8. मूंग और उड़द की खरीदी शुरू होगी : 7 जुलाई से 6 अगस्त तक मूंग और उड़द की सरकारी खरीदी की जाएगी. इससे किसानों को फायदा मिलेगा.