October 24, 2025

MP को मिली 2 नई ट्रेन… जानें किस रूट पर चलेंगी और क्या होगी टाइमिंग

0
madhya-pradesh-new-trains

Updated on: Aug 04, 2025,

रेलवे ने यात्रियों को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है. इसमें दो ट्रेनें मध्य प्रदेश तो एक गुजरात से चलेगी. ये ट्रेनें यात्राओं को सुगम बनाने के साथ-साथ आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी. बड़ी पैमाने पर यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. रायपुर-जबलपुर ट्रेन प्रतिदिन तो रीवा-पुणे एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलेगी.

मध्य प्रदेश को रेलवे की तरफ से दो नई ट्रेनों की सौगात मिली है. जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस की शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम मोहन यादव ने रविवार को वर्चुअली माध्यम से किया है. तीसरी ट्रेन भावनगर टर्मिनस से अयोध्या कैंट के बीच चलेगी, जो कि गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. तीन ट्रेनों के चलने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा.

रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर से मध्य प्रदेश के जबलपुर के बीच रविवार यानी 3 अगस्त से हो गई है. ये इंटरसिटी सेवा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और लगभग 7 घंटे 50 मिनट में दूरी तय करेगी. ये जबलपुर से सुबह 6 बजे, तो रायपुर से दोपहर 2:45 मिनट पर प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के कुल नौ स्टॉपेज होंगे.

रीवा-पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन

रीवा-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी. ट्रेन हर बुधवार सुबह 6:45 बजे रीवा से रवाना होकर सतना, कटनी, जबलपुर, नागपुर, और अहमदनगर होते हुए गुरुवार सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी यह ट्रेन गुरुवार शाम 5:30 बजे पुणे से रवाना होकर शुक्रवार को रीवा पहुंचेगी. इस बीच करीब 1490 किलोमीटर की दूरी तय करने में 27 घंटे का समय लगेगा. इस ट्रेन के चलने से दोनों राज्यों के बीच शिक्षा, व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

भावनगर टू अयोध्या कैंट ट्रेन सेवा

गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट तक एक चलने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा फ्लैग ऑफ की गई. यह लगभग 1,552 किमी की दूरी 28 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. इस ट्रेन संचालन नियमित रूप से 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *