October 24, 2025

Bhopal पुलिस की अनूठी पहल, ‘पहले खुद सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे’, पुलिसकर्मियों का काटा चालान

0
bhopal-police-initiative

Bhopal Police Campaign: भोपाल पुलिस ने मंगलवार को सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले  पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक अनूठी मुहिम की शुरूआत की. इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने बिना सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वाले पुलिसकर्मियों और बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले कुल 11 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया.

भोपाल पुलिस ने छेड़ा ‘पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे’ नामक अनोखा अभियान

रिपोर्ट के मुताबिक ‘पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे’ नामक अनोखे अभियान के तहत मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले कुल 11 पुलिस कर्मियों का चालान काटा है. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले सभी 11 पुलिसकर्मियों को भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

सड़क हादसों में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नई पहल

गौरतलब है भोपाल पुलिस ने राजधानी में सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे” के तहत भोपाल पुलिस ने इस अनूठे पहल की शुरूआत की है. इसके तहत उन पुलिसकर्मियों पर चालान काटा गया, जो खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.

मुहिम के पीछे संदेश, अगर पुलिस नियम तोड़ेगी, तो जनता से पालन की उम्मीद कैसे करें? 

ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती के लिए भोपाल यातायात पुलिस ने अपने अनोखे अभियान से संदेश देने की कोशिश की है कि अगर पुलिस नियम तोड़ेगी, तो जनता से पालन की उम्मीद कैसे करें? इसलिए इस सड़क सुरक्षा माह में सबसे पहले पुलिसकर्मी ही आदर्श बने. अकेले मंगलवार को ऐसे कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

भोपाल पुलिस ने आमजन से भी अपील की गई है कि सभी सड़क पर चलते समय निर्धारित यातायात नियमों का पालन करके अपने और दूसरों की जान की परवाह करें. यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो इन नम्बरों पर 0755-2677340, 2443850 संपर्क कर सकते हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *