September 12, 2025

602 मॉडल्स की न्यूड तस्वीरें छापने वाले ‘Playboy’ की मौत

0
playboy-founder-hugh-hefner-passes-away-mplive.co.in

Updated: September 28, 2017

मशहूर एडल्ट मैगजीन ‘प्लेब्वॉय’ के संस्थापक ह्यू हेफनर नहीं रहे. बुधवार रात को अमेरिका में उनका निधन हो गया. ह्यू 91 साल के थे. प्लेब्वॉय एंटरप्राइजेस ने खबर को कंफर्म किया है.

हेफनर को ‘हेफ’ के नाम से भी जाना जाता है. बीते कुछ दिनों से बीमार होने के चलते वह लाइमलाइट से दूर थे. अगस्त में ‘प्लेब्वॉय’ के सालाना प्रोग्राम से भी वह दूर रहे थे. रेड स्मोकिंग जैकेट और मुंह में पाइप हेफनर की पहचान थी.

ह्यू ए. हेफनर का जन्म शिकागो में हुआ था. उनके पिता एक स्कूल टीचर थे. हाई स्कूल के बाद ह्यू ने क्लर्क के रूप में आर्मी ज्वॉइन की थी. ह्यू एस्क्वॉयर मैगजीन में कॉपी राइटर भी रहे.

प्लेब्वॉय एंटरप्राइसेस अब टेलीविजन नेटवर्क, वेबसाइट्स, मोबाइल प्लेटफॉर्म्स और रेडियो के जरिए शौकीनों तक एडल्ट कंटेंट पहुंचा रहा है. सन् 1953 में मैगजीन लॉन्च के 7 साल बाद हेफनर ने प्लेब्वॉय क्लब की शुरुआत की. कहा जाता है कि हेफनर बर्टन ब्राउन के गैसलाइट क्लब से प्रभावित थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी शुरुआत की.

शुरुआत में इस क्लब की सालाना मेंबरशिप फीस 25 डॉलर थी. इसकी सफलता और बढ़ती लोकप्रियता के बाद हेफनर ने लंदन, जमैक, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, डेट्रायट, सैन फ्रांसिस्को, बोस्टन, डेस मोइन्स, कनास सिटी और सेंट लुइस और लाग वेगास में क्लब खोले गए. इसके बाद भी दुनियाभर के कई शहरों में प्लेब्वॉय क्लब खोले गए.

कुछ शहरों में प्लेब्वॉय क्लब की शाखाएं बंद हो चुकी हैं, जबकि कुछ में हाल ही में नई शाखाएं शुरू की गई हैं. भारत में भी गोवा, हैदराबाद और मुंबई में इन्हें खोलने की योजना है, लेकिन कुछ संगठनों के विरोध के चलते इनकी योजना पर काम शुरू नहीं हो पाया है.

602 मॉडल्स रह चुकी हैं प्लेब्वॉय की प्लेमेट्स
बता दें कि प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए 602 मॉडल्स फोटोशूट करवा चुकी हैं. हर महीने एक मॉडल को प्लेमेट चुना जाता है, जिसकी न्यूड तस्वीरें मैगजीन में छापी जाती हैं. पामेला एंडरसन (फरवरी 1990), लेनी ऑस्टिन (जुलाई 1986), टिफनी फॉलन (दिसंबर 2004), शे मार्क्स (मई 1994) चुनिंदा प्लेमेट्स हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed