September 11, 2025

अभिनेता गोविंदा होंगे मध्य प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडरः जनसंपर्क मंत्री

0
actor-govinda-will-be-brand-ambassador-of-madhya-pradesh-mplive

Updated Fri, 20 Sep 2019,

गुजरात की तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया को बताया कि अभिनेता गोविंदा को प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

 अमिताभ बच्चन की तरह गोविंदा भी प्रदेश की ब्रांडिंग करते नजर आएंगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन गुजरात सरकार के ब्रांड एम्बेसडर हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में गोविंदा को काफी पसंद किया जाता है और वे अपने मनमोहक अदाकारी से यहां की खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक छटा की तरफ पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।
शर्मा ने कहा कि इंदौर को मिनी मुंबई भी कहा जाता है और इस शहर ने फिल्म उद्योग को कई बड़े कलाकार दिए जिनमें लता मंगेशकर, सलमान खान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महेश्वर, मांडव और भोपाल जैसे कई स्थान हैं जहां काफी फिल्मों की शूटिंग हुई है इसलिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि यहां फिल्म सिटी बनाई जाए। इससे प्रदेश के कलाकारों को बेहतर मौका मिलेगा।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed