September 12, 2025

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत- जानें पूरा मामला

0
remo-dsouza-anticipatory-bail-rejected-by-bombay-high-court-mplive

नई दिल्ली: Updated: 2 नवम्बर, 2019,

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) पर हाल ही में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. रेमो डिसूजा के खिलाफ गाजियाबाद मेजिस्ट्रेट कोर्ट ने गैर- जमानती वारेंट जारी किया है. बता दें, साल 2016 में बिजनेसमैन सत्येंद्र त्यागी ने रेमो डिसूजा पर उनसे फिल्म बनाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने रेमो (Remo D’souza) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. गाजियाबाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कई बार तलब किया, हालांकि रेमो एक बार भी वहां नहीं पहुंचे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक गैर- जमानती वारेंट जारी होने के बाद उन्होंने बॉम्बे हाई में अंतरिम राहत के लिए अपील की.

 हालांकि रेमो डिसूजा (Remo D’souza) की इस अपील को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने खारिज कर दिया. बता दें, मुंबई पुलिस को अभी तक रेमो डिसूजा के खिलाफ वारेंट नहीं मिला है, जिस वजह से अभी तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सत्येंद्र त्यागी ने साल 2016 में रेमो पर फिल्म ‘अमर मस्ट डाई (Amar Must Die)’ बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था.

त्यागी ने अपनी शिकायत में कहा था कि रेमो (Remo D’souza) ने उनसे वादा किया था कि इस इंवेस्टमेंट के वह दुगने पैसे देंगे. हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही रेमो डिसूजा स्ट्रीट डांसर 3 डी (Street Dancer 3D) फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 5 (Dance Plus 5)’ में बतौर जज भी नजर आएंगे.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed