September 11, 2025

कोहली मचा रहे इंटरनेट पर धमाल, सर्च में रहे नंबर-1

0
virat-kohli-ms-dhoni-top-are-most-searched-cricketers-mplive
Updated: Jan 20, 2020,

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चार साल से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. वे दिसंबर-2015 से लेकर दिसंबर-2019 तक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर रहे हैं. कोहली के बाद क्रमश: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नंबर आता है. रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में मजबूती से मौजूद हैं. लेकिन टीम के मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पिछड़ गई. एक टीम ऐसी भी है, जिसे भारत से ज्यादा बार सर्च किया गया.

एसईएमरस स्टडी द्वारा सबसे अधिक सर्च से जुड़ी शोध की गई. स्टडी के मुताबिक विराट कोहली को एक महीने में औसतन 17.6 लाख बार सर्च किया गया है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को 9.59 लाख बार सर्च किया गया. वे कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे. भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7.33 लाख सर्च के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह को क्रमश: 4.51, 3.68 और 3.48 लाख बार सर्च किया गया है.

एसईएमरस स्टडी की इस सूची में टॉप-10 में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा है. विदेशी क्रिकेटरों में सिर्फ स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ही इस सूची में जगह बना सके हैं.

क्रिकेट भारत में काफी लोकप्रिय है, लेकिन जब सबसे ज्यादा सर्च की गई टीम की बात की आई तो इंग्लैंड यहां बाजी मार ले गई. उसने भारतीय टीम को दूसरे नंबर पर छोड़ दिया. इंग्लैंड टीम को 3.51 लाख बार सर्च किया गया. भारतीय टीम को 3.09 लाख बार सर्च किया गया.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed