September 11, 2025

क्या भारत में निकल चुका है कोरोना का पीक? टेस्ट में सिर्फ 9 प्रतिशत सैंपल निकल रहे पॉजिटिव

0
peak-of-coronavirus-infection-over-in-india-mplive

Last updated: Wed, 29 Jul 2020

क्या देश में कोरोना का संक्रमण का फैलाव अब कम होने लगा है। क्या कोरोना का पीक निकल चुका है? ये ऐसे प्रश्न हैं जिनका सरकार की तरफ से तो कोई जवाब नहीं आया है लेकिन विशेषज्ञों को ऐसा लगता है। कोरोना नमूनों के पॉजिटिव होने की दर में कमी आना इसका एक ठोस आधार है। लेकिन काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले दिनों में भी यह रुझान जारी रहता है या नहीं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के आंकड़ों के विश्लेषण से साफ होता है कि कोरोना पॉजिटिववटी रेट घटा है। बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 528082 टेस्ट किए गए हैं। इस दौरान कुल 47704 नमूने पॉजिटिव निकले हैं। यह करीब नौ फीसदी के करीब है।

24 जुलाई को रिकॉर्ड 14 फीसदी नमूने पॉजिटिव
बीते 24 जुलाई को रिकॉर्ड 14 फीसदी नमूने पॉजिटिव निकले थे। उसके बाद इसमें कमी आई। 27 जुलाई को करीब दस फीसदी नमूने पॉजिटिव आए थे। अब इसमें और कमी आई है। जुलाई में यह सबसे कम दर है। इससे पूर्व 26 जून को नमूनों के पॉजिटिव आने की दर आठ फीसदी के करीब दर्ज की गई थी।

जुलाई में कोरोना के टेस्ट तेजी से बढ़े हैं। रोज इजाफा हो रहा है। शुरू में टेस्ट बढ़ने के साथ पॉजीटिविटी रेट भी बढ़ रहा था। लेकिन अब चार दिनों से इसमें गिरावट का ट्रेंड है।

वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि यह ट्रेंड अगर आगे भी बना रहता है तो यह मान लिया जाएगा कि देश में कोरोना का पीक निकल चुका है। साथ ही पॉजीटिविटी रेट घटने से यह भी साफ है कि बीमारी का फैलाव कम होने लगा है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण कम होने का असर आने वाले दिनों में वास्तविक संख्या पर भी पड़ेगा। कोरोना के पॉजीटिव होने वालों की संख्या में भी कमी आएगी।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed