September 12, 2025

बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’!

0
kapil-sharma-show

Published on: January 25, 2021

दर्शकों का पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने जा रहा है। इसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा होस्ट करते थे, जबकि कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार लोगों को हंसाते दिखाई देते थे, लेकिन अब उन्हें अपना ये शो टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा। इसकी वजह भी सामने आ गई है।

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कपिल शर्मा शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। हालांकि, दर्शकों के लिए अच्छी बात ये है कि सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही इसे बंद किया जा रहा है। इसे नए सीजन के साथ नए अवतार में वापस लाया जाएगा। कपिल ब्रेक के बाद दोबारा दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देते दिखाई देंगे।’

ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं। वो दूसरी बार बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में शो से ब्रेक मिलना कपिल के लिए भी सही रहेगा, क्योंकि वो अपने परिवार को ज्यादा समय दे पाएंगे। कपिल और गिन्नी बेटी अनायरा के माता-पिता हैं।
कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed