September 12, 2025

मध्य प्रदेश: कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, इलाज के साथ योग, IPL मैच देखने समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

0
madhya-pradesh-covid-19-care-center-open-for-corona-patients-with-these-facilities

Updated: 22 अप्रैल, 2021 ,

इंदौर: देशभर में ऑक्सीजन और रेमदेसीविर के गहराते संकट के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से मरीजों के लिए राहत भरी खबर आई है. दरअसल यहां कोविड-19 मरीजों के लिए सेंट्रल इंडिया का एक विशाल कोविड केयर सेंटर देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से तैयार किया गया है. जहां मरीजों को अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ इलाज तो मुहैया कराया जाएगा ही साथ ही योग प्राणायाम और आईपीएल के मैच व रामायण और महाभारत जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

अपनी तरह के इस पहले कोविड केयर सेंटर में एयर कंडीशनिंग को लेकर भी इनोवेशन किया गया है, ताकि इस भीषण गर्मी में भी कोविड-19 के एस एम टमैट्रिक मरीजों को राहत प्रदान की जा सके. इतना ही नहीं इंदौर के नामचीन करीब 40 डॉक्टर यहां तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 4 बड़े हॉस्पिटल को यहां की व्यवस्था भी सौंपी गई है.

ये सुविधाएं होंगी मौजूद
– स्वामी सत्संग व्यास में 6000 लोगों की कैपेसिटी है, लेकिन फिलहाल 600 बेड से शुरुआत की जा रही है.

– ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 47 मौजूद है, लेकिन 120 और बढ़ाए जाएंगे.

–  1 करोड़ से अधिक की राशि के ऑक्सीजन प्लांट भी यहां लगाए जा रहे हैं, जो इस कोविड  सेंटर की ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा.

– टेंपरेरी एयर कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जो संभवत देश का पहला प्रयोग है.

– एसिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था एलईडी के माध्यम से की गई है.

– योगाभ्यास के लिए बड़ा स्टेज भी लगाया गया है, जिसमें पेशेंट्स को योगा करवाया जाएगा. रामायण और गीता भी मरीजों को दी जाएगी.

– इस परिसर को चार भागों में बांटा गया है, जिसमें अपोलो हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम और मेदांता हॉस्पिटल के स्टाफ पेशेंट को         संभालेंगे.

– एक हॉस्पिटल के ब्लॉक में 132 मरीजों का ट्रीटमेंट किया जाएगा.

– कुल 32 डॉक्टर आयुष डेंटल समेत कुल मिलाकर 40 डॉक्टर तैनात रहेंगे.

– अन्य व्यवस्थाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता संभालेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed