September 11, 2025

MP के दो जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त हुए

0
two-districts-of-mp-became-completely-corona-free

LAST UPDATED: JUNE 18, 2021,

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) लगातार नियंत्रित हो रहा है. गुरुवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के दो जिले भिंड और बुरहानपुर पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां कोरोना का न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमण के लिहाज से मध्यप्रदेश देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है.

प्रदेश में कोरोना के 145 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% रह गया है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2984 है. पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है. प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1% से कम हो गई है. केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है.

सिर्फ 6 जिलों में 5 से ज्यादा केस

 गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में ही 5 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. भोपाल में 42, इंदौर में 34, जबलपुर में 9, विदिशा में 6, राजगढ़ में 5 और उज्जैन में 5 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं. प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है. आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सतना, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है.

1412 मरीज अस्पतालों में

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 1412 (47%) मरीज भर्ती हैं. सभी का इलाज चल रहा है. इनमें से 660 आई.सी.यू. में, 560 ऑक्सीजन बैड्स पर और 192 सामान्य बैड्स पर हैं. होम आइसोलेशन में 1572 (53%) मरीज हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed