September 11, 2025

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा – ॐ के उच्चारण से योग ज्यादा शक्तिशाली नहीं हो जाएगा

0
congress-leader-abhishek-manu-singhvi-said-yoga-will-not-become-more-powerful-by-chanting-om

Updated : 21 Jun 2021 ,

नई दिल्लीः दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में भी कई जगह पर इससे जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इनमें कई हस्तियां भाग ले रही हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के बाद नया विवाद पैदा हो गया है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया ”ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. सिंघवी का ट्वीट सामने आने के बाद बाबा रामदेव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है.”

बाबा  रामदेव ने किया पलटवार
बाबा रामदेव ने सिंघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ”ईश्वर –अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान. खुदा, अल्लाह, भगवान ,परमात्मा सब एक हैं. ऐसे में किसी को ॐ बोलने से क्या दिक्कत है और हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं और ॐ कोई व्यक्ति या मूर्ति नहीं है. मुझे लगता है कि इन सभी को योग करना चाहिए, फिर इनको एक ही ॐ, एक ही परमात्मा का नूर दिखेगा.”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि हमारे देश का हर नागरिक स्वस्थ रहे. आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है.’

पीएम मोदी ने इस अवसर , M-Yoga ऐप का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. मुझे पूरा विश्वास है M-Yoga ऐप योग का विस्तार दुनियाभर में करने और ‘वन वर्ड वन हेल्थ’ के प्रयासों को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed