October 27, 2025

कैलाश विजयवर्गीय, बेटे की वजह से महाकाल मंदिर में हंगामा, भस्म आरती के मुख्य पुजारी को रोका

0
kaialsh-hangama-ujjain

उज्जैन. बीजेपी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की वजह से महाकाल मंदिर में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के तीनों नेता शुक्रवार को अल सुबह करीब 3 बजे भस्म आरती के पहले महाकाल को जल अर्पित करने पहुंचे. उनके आने से पहले भस्म आरती के मुख्य पुजारी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके बाद परिसर में जमकर हंगामा हुआ. कैलाश विजयवर्गीय मीडिया के सवालों का जवाब दिए बगैर और विधायक रमेश मेंदोला कपड़े से मुंह ढंककर मंदिर परिसर से बाहर निकल गए.

जानकारी के मुताबिक, महाकाल की आरती करने आ रहे मुख्य पुजारी अजय गुरू को अल सुबह करीब 3 बजे मंदिर के गेट नंबर 4 पर रोक दिया गया. जब वे जैसे-तैसे वहां से निकले तो उन्हें सूर्यमुखी द्वार पर रोक दिया गया. इसके बाद पंडे-पुजारियों ने हंगामा किया और प्रशासन को शिकायत करने की चेतावनी दी. इस बीच पंडे-पुजारियों ने जब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश  विजय वर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को मंदिर में प्रवेश करते देखा तो हंगामा और बढ़ गया. पुजारी अजय गुरू ने मंदिर में प्रवेश के लिए मिले पास को फेंक दिया और हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के बीच मीडिया कर्मियों ने जब कैलाश विजयवर्गीय और उनके साथ आए अन्य लोगो से सवाल किए तो सब चुपचाप निकल गए. वहीं, विधायक रमेश मेंदोला ने अपना मुंह ढंक लिया और बचकर निकल गए.

अक्सर चर्चा में रहते हैं बीजेपी नेता

गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय किसी न किसी तरह से चर्चा में रहते हैं. गुरुवार को ही उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गाना चर्चा का विषय बन गया. यहां  कैलाश विजयवर्गीय ने भुट्टा पार्टी का आयोजन किया था. इसमें सूबे के लगभग सभी बड़े नेता मंत्री पहुंचे. इस दौरान लोगों के अनुरोध पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाया. कैलाश विजयवर्गीय का हाथ थाम कर सीएम ने ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे… तोड़ेंगे दम मगर… तेरा साथ न छोड़ेंगे की ताल छेड़ी. इस दौरान वहां मौजूद कोई भी ताली बजाने से खुद को न रोक सका. कैलाश विजयवर्गीय अक्सर मंचों पर पहुंचकर अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं. सीएम शिवराज भी अपने गायकी के अंदाज के लिए मशहूर हैं और आज जब पार्टी के दो बड़े नेता एक साथ मिले तो समा कुछ अलग ही बंध गया. लेकिन दोनों नेताओं ने जिस गाने के बोल गुनगुनाए वो ही सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया.

खुल गए नाग चंद्रेश्वर मंदिर के पट, श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं

शुक्रवार को नागपंचमी है. इस दिन उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध नाग चंद्रेश्वर मंदिर के पट खुलते हैं. महाकाल मंदिर (Mahakal) के शिखर पर स्थित इस मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए साल में सिर्फ एक बार नागपंचमी पर ही खुलते हैं जो लगातार 24 घंटे तक खुले रहते हैं. आज रात ठीक 12 बजे मंदिर के पट खुल जाएंगे, लेकिन कोरोना के कारण इस साल भी श्रद्धालुओं के आने पर बैन है. वेबसाइट और टीवी चैनल्स के ज़रिए लोग घर बैठे ही दर्शन कर सकेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *