September 11, 2025

Best Business Idea: बिजनेस स्टार्ट करने का शानदार आइडिया, सरकार करेगी 80% मदद

0
best-business
Updated: Sep 17, 2021,

नई दिल्ली: अगर आप चाहते हैं कि आपका अपना बिजनेस हो तो हम आपको एक शानदार आइडिया बताने जा रहे हैं, जहां आप थोड़े से पैसे लगाकर (Low Cost Business idea) काफी मुनाफा कमा सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने में केंद्र सरकार आपकी मदद करेगी. आइए आपको इस बिजनेस आइडिया की पूरी जानकारी देते हैं.

ये बिजनेस होगा टोमैटो सॉस का. आजकल टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप की डिमांड अच्छी खासी है. लोगों ने टोमैटो सॉस का इस्तेमाल घरों में करना शुरू कर दिया है. अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो केन्द्र सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत आपको लोन भी मिल सकता है. आपको केवल 2 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा. इस बिजनेस से सालाना टर्नओवर 28.80 लाख रुपए हो सकता है, वहीं महीने का प्रोफिट 40 हजार रुपये होगा.

इतना होगा खर्चा

इस बिजनेस को शुरू करने में 7.82 लाख रुपये लगेंगे. जिसमें  फिक्स्‍ड कैपिटल के 2 लाख रुपये  (इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है) और वर्किंग कैपिटल के 5.82 लाख रुपये (इसमें टमाटर, रॉ मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट, काम करने वालों की सैलरी, पैंकिंग, टेलिफोन, रेंट आदि का खर्च शामिल है) होंगे.

केवल लगेगा 1.95 लाख रुपये

इसके लिए आपको 1.95 लाख रुपये अपने पास से लगाना होगा. इसके अलावा बिजनेस में लगने वाला पैसा लोन के रूप में मिल जाएगा, जिसमें टर्म लोन 1.50 लाख रुपए होगा. वर्किंग कैपिटल लोन 4.36 लाख रुपए होगा. यह लोन मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से आसानी से मिल जाएगा. मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में अप्लाई करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed