September 11, 2025

MP का अनोखा लक्ष्मी मंदिर, दिवाली पर श्रद्धालुओं के पैसों और आभूषणों से सजता है दरबार

0
mahalaxmi-temple-ratlam

November 03, 2021,

Mahalakshmi Temple Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम में अनोखा महालक्ष्मी मंदिर है, जिस लोग कुबेर का खजाना कहते हैं. दीपावली (Deepawali) पर मां लक्ष्मी का दरबार गहनों और नोटों से सजता है. लोग अपने लाखों रुपये, सोने-चांदी के जेवर, सिल्लियां और जेवरात मंदिर में रखते हैं. मान्यता है जो श्रद्धालु दिवाली से पहले जेवर और नकदी यहां भेंट करते हैं, उनका खजाना दिन-दूनी रात-चौगुनी गति से बढ़ जाता है.

मंदिर में जमा हुए आभूषणों से दिवाली के पांच दिन तक महालक्ष्मी का श्रृंगार किया जाता है. इसकी प्रसिद्धि कुबेर के खजाना के नाम से है. हालांकि लगातार दूसरे साल भी कोविड के कारण भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. सभी को बाहर से ही महालक्ष्मी और कुबेर के खजाने के दर्शन करने होंगे .

यह देश का ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु दीपावली से पहले, जेवर और नकदी भेंट करते हैं. कोई नोटों की गड्डियां भेंट करता है तो कोई सोने और चांदी के आभूषण. यह मंदिर कुबेर के खजाने के नाम से मशहूर है.

रतलाम के इस महालक्ष्मी मंदिर में बरसों से गहने और राशि चढ़ाने की परंपरा रही है. इस भेंट को बकायदा रजिस्टर में नाम और फोटो के साथ नोट किया जाता है. इसे दिवाली के पांचवें दिन, भक्तों को प्रसादी के रूप में लौटा दिया जाता है.

चढ़ावा भी ऐसा कि सोने, चांदी की सिल्लियों सहित नोटों की गड्डियों के ढेर, जिसे देखने वालों की नजरें ही ठहर जाएं. इस बार भी लोगों ने लाखों रूपये की धनराशि, सोने चांदी की सिल्लियां सहित जेवरात मदिर में चढ़ावे के रूप में रखे हैं.

धन की देवी के लिए 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोटों से खास वंदनवार बनाए गए हैं. इससे पूरे मंदिर को सजाया गया है. नोटों की इन लड़ियों से मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. श्रद्धालुओं ने दिन रात मेहनत कर इन वन्दनवारों को तैयार किया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed