October 26, 2025

JNU में भगवान श्रीराम से जुड़ी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, हुआ बवाल

0
lord-ram-controversial-documentary-screening-in-jnu-university

Last Updated: Dec 05, 2021,

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) एक बार फिर से विवादों में है. इस बार यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (University Student Union) की ओर से दिखाई जाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (JNUSU) और आईसा (AISA) ने जेएनयू कैंपस (JNU Campus) में बीती रात को ‘राम के नाम’ नाम की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन (University Administration) ने ऐसे किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई हुई थी.

डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर विवाद

जेएनयू (JNU) प्रशासन ने रोक लगाते हुए कहा था कि ऐसे कार्यक्रम या डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. प्रशासन ने ऐसे छात्रों को फटकार लगाई है जो इस डॉक्यूमेंटी की स्क्रीनिंग (Documentary Screening) के कार्यक्रम के आयोजन में शामिल थे.

जेएनयू प्रशासन की मंजूरी के बिना हुआ कार्यक्रम

यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक, अगर कोई छात्र नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जेएनयू प्रशासन ने ये भी साफ कर दिया था कि ऐसे किसी भी आयोजन की विश्वविद्यालय प्रशासन से ना तो मंजूरी मांगी गई है और ना ही अनुमति दी गई है.

वहीं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का कहना है कि ‘राम के नाम’ डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग जेएनयू की विरासत को बचाने के लिए की गई है.

विवादित डॉक्यूमेंट्री में है राम मंदिर का जिक्र

जेएनयू प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बीती रात इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया. अब इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद हो रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन आनंद पटवर्धन ने किया है और ये डॉक्यूमेंट्री अयोध्या के राम मंदिर से संबंधित है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *