September 11, 2025

क्या मध्यप्रदेश पुलिस की कमान सम्हालने आईपीएस सुधीर सक्सेना प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे? केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

0
dgp-mp

Updated: 02 March 2022,

1987 बैच के IPS अधिकारी सुधीर सक्सेना को प्रदेश के अगले पुलिस मुखिया बनाने की पूरी पूरी संभावना नजर आ रही है ।

सुधीर सक्सेना के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले ही अपनी सहमति दे दी थी और अब केंद्र सरकार ने भी आज यानी 2 मार्च 2022 को एक आदेश जारी करते हुए उनकी सेवाएं प्रदेश को वापस सौपे जाने पर अपनी मुहर लगा दी ।
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सुधीर सक्सेना ओएसडी की बजाय सीधे डीजीपी की कुर्सी पर काविज होंगे।
गौरतलब है की Mplive News ने सबसे पहले 13 फरवरी 2022 को सुधीर सक्सेना के नए पुलिस महानिदेशक हो सकने की खबर को ब्रेक किया थी। उस खबर का link भी हम आपको दे रहे है:
उस पर सवाल उठाते हुए अखबारों में कई खबरें प्रकाशित की गई थी और  प्रदेश के गृह विभाग के एक आला अधिकारी का बयान भी आया था।
गौरतलब है की वर्तमान DGP विवेक जौहरी 5 मार्च को रिटायर हो रहे है उससे पहले प्रदेश सरकार को नए मुखिया की तलाश करना जरूरी हो गया था।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed