September 11, 2025

Amit Shah MP Visit: ‘कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट में शांति का नया युग शुरू हो गया है’, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान

0
home-minister-amit-shah-in-bhopal

Updated at : 22 Aug 2022,

Amit Shah In Madhya Pradesh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) की ‘‘आतंकवादी गतिविधियों’’ को उखाड़ फेंका है. शाह ने कहा कि देश में आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने के अलावा आंतरिक सुरक्षा और शांति के लिए ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या सैनिकों से अधिक हो गई है.

गृहमंत्री राज्य की राजधानी भोपाल के निकट बरखेड़ा बोंदर में 27 एकड़ भूमि पर बनने वाले फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखने के बाद भोपाल के रवींद्र भवन में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह ने पुलिस विभाग के आवासीय एवं प्रशासनिक भवनों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया.

मालवा आतंक का केंद्र बन गया था

गृह मंत्री शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र कभी आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया था, जहां से सिमी के सदस्यों को गैरकानूनी और नापाक कृत्यों के लिए देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था. उन्होंने कहा कि मालवा से सिमी के ये लोग पूरे देश में ‘‘आतंकवादी गतिविधियों’’ में शामिल थे.

सिमी को सरकार ने उखाड़ फेंका

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में BJP सरकार ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित सिमी के आधार और गतिविधियों को मालवा से उखाड़ फेंका है. शाह ने कहा कि सैनिकों से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद और आतंकवाद से लड़ने के अलावा आंतरिक सुरक्षा और शांति बनाए रखते हुए 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. इसलिए राष्ट्र सुरक्षित है.

नक्सलवाद पर लगाम लग चुकी है

गृहमंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि नक्सलवाद पर लगाम लग चुकी है. अन्य देशों के प्रयासों के बावजूद आतंकवाद हमारे सामने भयानक रूप में खड़ा नहीं हो सकता है. कश्मीर और पूर्वोत्तर में शांति का नया युग शुरू हो गया है. कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से द्वारका तक पुलिस कर्मी डयूटी पर न खड़े हों तो यह संभव नहीं.

24 घंटे काम करते हैं पुलिसकर्मी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की सफलता के लिए परदे पर पुलिसकर्मियों की गलत छवि पेश करते हैं. शाह ने कहा कि उनकी छवि के विपरीत पुलिसकर्मियों को चौबीस घंटे काम करना पड़ता है और वे तब भी काम करते हैं जब लोग त्योहार मनाने में व्यस्त होते हैं. उन्होंने कहा कि जो युवा फोरेंसिक विज्ञान में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें निर्माणाधीन विश्वविद्यालय से लाभ होगा, जो पहले ही एक अन्य भवन में शुरू हो गया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed