September 11, 2025

Vidisha: सीएम शिवराज विदिशा के बाढ़ पीड़ितों को आज जारी करेंगे सहायता राशि

0
vidisha-cm-shivraj-singh-chouhan

Last Updated: Aug 30, 2022,

विदिशाः पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से लोगों के मकान ढह गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा जिले के बाढ़ पीड़ितों को आज सुबह 10:15 मिनट पर राहत राशि प्रदान करेंगे.

वन क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे राहत राशि
विदिशा जिले में पिछले दिनों हुई अतिवर्षा व बाढ़ के कारण जो मकान ढह गए हैं, साथ ही पशु हानि व अन्य सामग्री की क्षति हुई है, जिसके प्रारंभिक सर्वे के आधार पर राहत राशि दी जाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ पीड़ितों के खातों में वन क्लिक के माध्यम से राहत राशि जारी करेंगे.

बाढ़ से हुए नुकसान का हो रहा सर्वे
आपको बता दें कि जिले में बाढ़ के चलते हुए नुकसान का सर्वे किया कार्य किया जा रहा है. जैसे-जैसे सर्वे कार्य पूरा होता जा रहा है. वैसे-वैसे पीड़ित हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि जारी करने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है. विदिशा जिले के बाढ़ पीड़ित परिवारों को 50-50 किलो खाद्यान जारी किया गया है.

कलेक्टर ने मांगी बाढ़ पीड़ितों की रिपोर्ट
विदिशा जिले के कलेक्टक ने सभी विभागों के अधिकारियों से अतिवृष्टि से हुई क्षति की जानकारी सोमवार तक देने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में केंद्र सरकार का दल भ्रमण पर आएगा. कलेक्टर ने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान की पूरी जानकारी का मैमों रेंडम शासन को भेजना है. ऐसे में कोई भी बाढ़ पीड़ित व्यक्ति सर्वे से वंचित न रह जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए.

बाढ़ पीड़ित परिवार को निःशुल्क दिया जा रहा राशन
जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि शहरी तहसील क्षेत्र के 319 बाढ़ प्रभावित लोगों को कुल 15950 किलो और विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के 315 प्रभावित लोगों को 15750 किलो राशन दिया गया है. वहीं बाढ़ पीड़ित परिवार को 50 किलो निशुल्क राशन दिया जा रहा है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed