September 11, 2025

MP News: कमलनाथ बोले विधानसभा में उठाएंगे पोषण आहार घोटाला, सीएम शिवराज से की इस्तीफे की मांग

0
Kamal Nath

Updated Sat, 10 Sep 2022

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पोषण आहार घोटाले पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसके विभाग में इस तरह का घोटाला हो। व मासूम गरीब बच्चों का पोषण छिना जाए उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। शिवराज सिंह चौहान को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि CAG की रिपोर्ट में बताया गया कि किस प्रकार भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कहा कि हम पोषण आहार घोटाले को विधानसभा के आगामी सत्र में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है। जहां देखाे वहां शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है। पंचयात से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है। मेरे पास इनके भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे है। उसे हम समय-समय पर उजागर करेंगे। ऐसा लग रहा है कि शिवराज सरकार में अगले 12 महीने घोटालों के रहेंगे। अगला साल ईयर ऑफ घोटाला रहेगा। पिछले 18 वर्ष से इन्होंने घोटालों का सिस्टम बनाया हुआ है। उसकी पोल आज खुल रही है। इसका रोज खुलासा हो रहा है।

आज हर वर्ग परेशान हैं
कमलनाथ ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है। किसानों काे यूरिया, बीज नहीं मिल पा रहा है। सोसायटियों में खाद नहीं मिल पा रहा है। हम आरोप पत्र, वचन पत्र तैयार कर रहे हैं। इसको हम समय पर जारी करेंगे। बीजेपी के गड़बड़ियों को जनता के सामने रखेंगे।

भाजपा को मंदिर पेटेंट नहीं हैं
कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में भगवान महाकाल के मंदिर में दर्शन करेंगे। जैसे हम लोग भी जाते हैं, वैसे वह भी जा रहे हैं। भाजपा का मंदिर दर्शन पर कोई पेटेंट थोड़ी है। उन्होंने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम को लेकर कहा कि बीजेपी बड़ा इवेंट करने जा रही है। यह लोग इवेंट में माहिर है।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed