September 12, 2025

MP News: भोपाल के कर्मचारियों पर मेहरबान हुई शिवराज सरकार, 25 अक्टूबर का भी घोषित किया अवकाश

0
shivraj-singh-chauhan

Updated at : 21 Oct 2022

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार राज्य कर्मचारियों पर लगातार मेहरबान होती नजर आ रही है. दिवाली से पहले वेतन देने की घोषणा के बाद अब शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने भोपाल के कर्मचारियों को एक और खुशखबरी दी है. सरकार ने भोपाल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए एक अतिरिक्त दिन की छुट्टी की घोषणा की है. बता दें कि यह आदेश केवल भोपाल के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जारी किया गया है. यानी अब दिवाली के अगले दिन भी भोपाल जिले में अवकाश रहेगा. बता दें कि 24 अक्टूबर को दिवाली है, लेकिन अब 25 अक्टूबर की भी भोपाल में छुट्टी रहेगी. राज्य शासन ने भोपाल जिले के लिए इस स्थानीय अवकाश की घोषणा की है.

कल से हो रही दीपोत्सव की शुरुआत

शनिवार यानी कल से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत हो जाएगी. इस पर्व को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना की वजह से लगातार दो सालों तक रहीं पाबंदियों के बाद इस बार बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं, लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. दिवाली को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धजकर तैयार हैं. इसी बीच शिवराज सरकार भी अपने कर्मचारियों पर मेहरबान दिख रही है. दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन देने की घोषणा के बाद अब सरकार ने कर्मचारियों को एक अतिरिक्त दिन की छुट्टी दी है. इस अतिरिक्त अवकाश के बाद अब  अधिकारी-कर्मचारियों को चार दिन का अवकाश मिल सकेगा, जिससे वे दीपावली का त्योहार उत्साह से मना सकेंगे.

अवकाश रद्द किए जाने पर पंजीयन विभाग के कर्मचारी आक्रोशित
बता दें कि धनतेरस यानी 22 अक्टूबर को पंजीयन विभाग की छुट्टी रद्द किए जाने के आदेश पर विभाग के कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है. मध्य प्रदेश पंजीयन विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने महानिरीक्षक पंजीयन के आदेश के खिलाफ विभागीय मंत्री जगदीश देवड़ा को पत्र लिखा है. संघ ने पत्र में लिखा कि 22 अक्टूबर को कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऑफिस नहीं आएगा इसलिए उप पंजीयन कार्यालय को खोले जाने का आदेश वापस लिया जाए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed