September 11, 2025

इस साल BJP पर हुई खूब धनवर्षा ! कांग्रेस से 6 गुना ज्यादा चंदा मिला

0
bjp-congress-received-contributions

Published on: November 30, 2022

नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ऊपर इस साल यानी 2021-22 में खूब धनवर्षा हुई है। बीजेपी को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान चंदे के रूप में 614.53 करोड़ रुपये मिले, जो विपक्षी कांग्रेस द्वारा जुटाई गई राशि के छह गुना से ज्यादा है। इलेक्शन कमीशन के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को इस अवधि में 95.46 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को इस अवधि के दौरान चंदे के रूप में 43 लाख रुपये प्राप्त हुए, जबकि माकपा को 10.05 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। माकपा की केरल में सरकार है।

इसके अलावा राजधानी दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) को 2021-22 के दौरान 44.54 करोड़ रुपये मिले हैं। AAP पंजाब और दिल्ली के अलावा गोवा में एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी है।

किसे कितना चंदा मिला? देखें लिस्ट

  1. बीजेपी- 614.53 करोड़ रुपये
  2. कांग्रेस- 95.46  करोड़ रुपये
  3. AAP- 44.45 करोड़
  4. माकपा- 10.05  करोड़ रुपये
  5. तृणमूल कांग्रेस- 43 लाख रुपये

चार राष्ट्रीय दलों ने हाल में इलेक्शन कमीशन को प्राप्त चंदे की अपनी नवीनतम रिपोर्ट पेश की थी, जिसने दस्तावेजों को मंगलवार को सार्वजनिक किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल, 2021 में हुए थे। केरल में भी अप्रैल, 2021 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। द रिप्रजेंटेशन ऑफ द पिपुल एक्ट यह निर्धारित करता है कि पार्टियां व्यक्तिगत दाताओं और संस्थाओं से प्राप्त 20,000 रुपये से ज्यादा के योगदान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करती हैं।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed